Advice to farmers for weed management in soybean crop
सोयाबीन फसल में खरपतवार प्रबंधन हेतु किसानों को सलाह
सोयाबीन की फसल में कीट रोग एवं खरपतवार का नियंत्रण समय पर नहीं करने से फसल उत्पादन प्रभावित होता हैं। सोयाबीन की फसल में प्रमुख रूप से संकड़ी पत्ती या एक दलपत्रीय एवं चौड़ी पत्ती या दो दलपत्रीय खरपतवार पाए जाते है। जैसे सँवा घास, दूब घास, बोकना, बोकनी, मोथा, दिवालिया, छोटी बड़ी दुद्दी, हजार दाना, सफेद मुर्ग, इत्यादि।
कृषि विज्ञान केन्द्र आगर-मालवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर पी एस शक्तावत ने बताया कि फसल की प्रारंभिक अवस्था में 45 से 60 दिन तक फसल खरपतवार मुक्त रहनी चाहिए इसके लिए 15 से 20 दिन की स्थिति में बेल चलित डोरा या कल्पा चलाना चाहिए या निदाई गुड़ाई करनी चाहिए। लगातार बारिश की स्थिति में खरपतवार प्रबंधन रसायन के छिड़काव द्वारा किया जा सकता है।
सफ़ल खरपतवार नियंत्रण के लिए आवश्यक सावधानियां
केवल अनुशंसित खरपतवारनाशी का ही उपयोग करें, खरपतवारनाशकों के छिड़काव हेतु 500 लीटर पानी प्रति हैक्टेयर का उपयोग करें। खरपतवारनाशकों के छिड़काव हेतु फ्लैट फेन या फ़्लड जेट नोजल का ही उपयोग करें। खरपतवारनाशकों के छिड़काव नम या भुरभुरी मिट्टी में ही करें। सुखी मिट्टी पर छिड़काव नहीं करें।एक ही खरपतवारनाशी का उपयोग बार बार नहीं करे। रसायन चक्र को अपनाए। एक से अधिक खरपतवारनाशक या उनका अन्य किसी खरपतवारनाशकों या कीटनाशक के साथ मिश्रित उपयोग कदापि नहीं करें जो अनुशंसित नहीं हो। इससे सोयाबीन के पूर्णतः खराब होने की संभावना रहती है।बोवनी के पूर्व या बोवनी के तुरंत पश्चात् खरपतवारनाशियो के उपयोग किए जाने की स्थिति में 20 से 25 दिन की स्थिति में बेल चलित डोरा या कल्पा चलाना चाहिए।
सोयाबीन की खड़ी फसल में उपयोग किए जाने वाले खरपतवारनाशियो की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से
बोवनी के 10 से 12 दिन बाद
1 क्लोरम्यूरोंन इथाइल 25 डब्लू पी+ सर्फेक्टेंट 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर,
2 बेंटाझोन 48 एस एल 2 लीटर प्रति हेक्टेयर
बोवनी के 15 से 20 दिन बाद
1 इमेजाथापेयर 10 एस एल + सर्फेक्टेंट 1 लीटर प्रति हेक्टेयर
2 इमेजाथापेयर 70 डब्लू जी + सर्फेक्टेंट 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर
3 क्विजलोफ़ाप इथाइल 5 ई सी 1 लीटर प्रति हेक्टेयर
4. क्विजलोफ़ाप पी इथाइल 10 ई सी 450 मीलीलीटर प्रति हेक्टेयर
5. फिनाक्सीफ़ाप पी इथाइल 9 ई सी 1.11 लीटर प्रति हेक्टेयर
6. क्विजलोफ़ाप पी टेफ्यूरिल 4.41 ई सी 1 लीटर प्रति हेक्टेयर
7. फ्ल्यूआजीफ़ाप पी ब्यूटाइल 13.4 ई सी 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर
8. हेलॉक्सीफ़ाप आर मिथाइल 10.5 ई सी 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर
9. प्रोपाक्विजाफ़ाप 10 ई सी 750 मीलीलीटर प्रति हेक्टेयर।
10. क्लेथोडीयम 25 ई सी 750 मीलीलीटर प्रति हेक्टेयर ।
11. फ्लूथियासेट मिथाइल 10.3 ई सी 125 मीलीलीटर प्रति हेक्टेयर ।
पूर्व मिश्रित खरपतवारनाशी
1. फ्ल्यूआजीफ़ाप पी ब्यूटाइल + फोमेंसाफेन 1 लीटर प्रति हेक्टेयर
2. इमेजाथापेयर + इमेजामाॅक्स 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर
3. प्रोपाक्विजाफ़ाप + इमेजाथापेयर 2 लीटर प्रति हेक्टेयर
4. सोडियम एसीफ्लोरफेन + क्लोडिनाफ़ाप प्रोपारजिल 1लीटर प्रति हेक्टेयर ।
5. फोमेंसाफेन + क्विजलोफ़ाप इथाइल 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर।
6. क्विजलोफ़ाप इथाइल + क्लोरम्यूरोंन इथाइल + सर्फेक्टेन्ट 375 मिली + 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर।
Comments are closed.