मक्का के साथ बोरो या बरबटी या अरहर की खेती करने से होगा लाभ
बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत के सोहावनहाता गांव में आत्मा सौजन्य से सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह के देखरेख में गठित सोहावनहाता कृषक हित समूह के किसान जवाहरलाल यादव,काशीनाथ यादव, राकेश सिह द्रारा मक्का के साथ बोरी की खेती किया गया है।