About us
कृषि वाणी भारत की पहली डिजिटल मीडिया मंच है जो देश के सभी किसानों को कृषि में नवाचार व् अनुसन्धान, मौसम , सरकारी योजना ,पशुपालन ,आधुनिक कृषि यंत्र, सफल किसान एवं अन्य सभी मुख्य जानकारियों से अवगत करना है कृषि वाणी की टीम का प्रयास है की सभी ख़बरों को सत्यता जाँच कर ही देश के किसान भाइयों एवं बहनों को सही जानकारी उपलब्ध कर सकें आप सभी किसान भाइयों को कृषि में नवीन जानकारी के साथ समाचार एवं सभी मुख्य जानकारियों से अवगत कराएंगे
मिशन
कृषि वाणी नयी पीढ़ी के लोगों की एक पहल है, जिससे कृषि में हो रहे सभी नई तकनीक व् आधुनिकता से जुड़ने के सतह सतह किसान भाइयों को भी आधुनिक कृषि के तस्वीर दिखने का लक्ष्य है हम पत्रकार हैं ,नवोद्यमी हैं। हमारा मार्गदर्शन करने के लिये हमारे साथ विश्व विद्यालयों के कृषि विशेषज्ञ भी जुड़े हुए हैं। खबर को संगीत होना चाहिये, शोर नहीं। संगीत के शोर हो जाने के इस दौर में हमने नैतिक पत्रकारिता करने वाले संगठन कृषि वाणी की स्थापना का संकल्प लिया है। आज के दौर में निष्पक्ष और नैतिक पत्रकारिता दुर्लभ है। हमारा दृष्टिकोण है कि यह शैशव प्रयास आने वाले समय में और आयाम लेकर आये, जिसका निर्धारण हमें पढ़ने-देखने वाले लोगों के प्रेम और समर्थन से होगा।
विजन
कृषि वाणी डिजिटल मीडिया का लक्ष्य है भारत के सभी राज्यों के किसान भाइयों से जुड़ने का जिससे हम अपने कार्य शैली को अच्छे से चला सकें इसके लिए हमारी पूरी टीम प्रयासरत है जिसे आपका सहयोग चाहिए