krishi news :2024 में खरीफ फसलों की बुआई में वृद्धि

2024 में खरीफ फसलों की बुआई में वृद्धि

पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार मुख्य फसलों की बुआई क्षेत्र में वृद्धि हुई है ऐसे में हम कृषि वाणी आपके लिए  फसलों के बुआई का सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़े आपके  समाचार के द्वारा दिखा रहे हैं  पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 89.41 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 102.03 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 145.76 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 153.10 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न/ मोटे अनाज की खेती की गई पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 165.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 171.67 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 26 जुलाई 2024 तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।

क्षेत्रफल:  लाख हेक्टेयर में

क्रम सख्या.  

फसलें

बोया गया क्षेत्र
वर्तमान वर्ष   2024 पिछला वर्ष  2023
1 चावल 215.97 216.39
2 दाल 102.03 89.41
a अरहर 38.53 28.73
b उड़द दाल 23.12 23.86
c मूंगदाल 30.37 27.01
d कुल्थी 0.13 0.18
e मोथ बीन )मोठ दाल(

 

7.14 7.16
e अन्य दालें 2.74 2.47
3 श्रीअन्न सह मोटे अनाज 153.10 145.76
a ज्वार 12.10 10.58
b बाजरा 56.46 60.60
c रागी 2.63 2.48
d छोटा बाजरा 3.10 2.74
e मक्का 78.80 69.36
4 तिलहन 171.67 165.37
a मूंगफली 41.03 36.08
b सोयाबीन 121.73 116.99
c सूरजमुखी 0.60 0.46
d तिल 7.32 8.94
e रामतिल 0.22 0.09
f अरंड़ी 0.72 2.76
g अन्य तिलहन 0.04 0.04
5 गन्ना 57.68 57.05
6 जूट एवं रेशे वाली (मेस्टाफसलें 5.69 6.11
7 कपास 105.73 113.54
कुल 811.87 793.63

 

आपके पास भी कृषि से जुडी कोई जानकारी जिसे प्रकशित करवाना चाहते है उसके लिए कमेंट बॉक्स में अपना व्हाट्सप्प नंबर भेजें कृषि वाणी की टीम जल्द ही आपसे सम्पर्क करेगी और आप हमारे किसान फोरम मंच में भी अपनी बात रख सकते है लिंक निचे दिया गया है

https://krishivani.com/forum/

agri newskharif buaaikharif cropkrishi mantralaykrishi newskrishi vani