kharif crop: 2024 में खरीफ की बुआई में हुई बढ़ोतरी

2024 में खरीफ की बुआई में हुई बढ़ोतरी

कृषि वाणी समाचार पोर्टल के सभी पाठकों तक हम कृषि वाणी कृषि से जुड़े सभी मुख्या समाचार पहुंचाते आ रहे है हमारा प्रयास है की हम सभी समाचार तथ्य से जांचने के बाद ही आप तक उपलब्ध करें जिससे सभी किसान भाइयों और कृषि क्षेत्र में काम कर रहे सभी लोगों तक सही सुचना मिले हम आप तक खरीफ फसल 2024 में अब तक पीछे साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है जिसमे कई मुख्य फसलों का बुआई क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है जिसे हम क्रम वार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है

 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 27 अगस्त 2024 तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज का डाटा जारी की है।

क्षेत्रफललाख हेक्टेयर में

क्रम

सख्या

 

फसलें

बोया गया क्षेत्र
वर्तमान वर्ष 2024 पिछला वर्ष 2023
1 चावल 394.28 378.04
2 दाल 122.16 115.55
a अरहर 45.78 40.74
b उड़द दाल 29.04 30.81
c मूंगदाल 34.07 30.57
d कुल्थी 0.24 0.26
e मोथ बीन 9.12 9.37
f अन्य दालें 3.91 3.80
3 श्रीअन्न सह मोटे अनाज 185.51 177.50
a ज्वार 14.93 13.84
b बाजरा 68.85 70.00
c रागी 9.17 7.63
d छोटा बाजरा 5.34 4.78
e मक्का 87.23 81.25
4 तिलहन 188.37 187.36
a मूंगफली 46.82 43.14
b सोयाबीन 125.11 123.85
c सूरजमुखी 0.71 0.68
d तिल 10.67 11.58
e रामतिल 0.31 0.36
f अरंड़ी 4.70 7.71
g अन्य तिलहन 0.04 0.05
5 गन्ना 57.68 57.11
6 जूट और मेस्टा 5.70 6.56
7 कपास 111.39 122.74
कुल 1065.08 1044.85

 

कृषि वाणी के पाठकों आप इस महत्वपूर्ण समाचार को अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे उनको भी सही समाचार मिल सके आप हमारे वेबसाइट के पुश नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें जिससे हमारे नए समाचार के पब्लिश होते ही सुचना मिल सके आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी हो जो आप अन्य किसान भाइयों तक पहुँचाना चाहते है है तो हमे ईमेल कर संपर्क कर सकते है जानकारी निचे दी गई है

info.krishivani@gmail.com

 

Kharifkharif ka rakbakrishi newskrishi news hindikrishi samachaarkrishi vani