पीपीएल द्वारा गोवा के जुआरीनगर संयंत्र में यूरिया और गैर-यूरिया उर्वरकों के उत्पादन के कारोबार का अधिग्रहण

जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड के जुआरीनगर संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड द्वारा जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड के जुआरीनगर संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

इसके तहत पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (पीपीएल) द्वारा गोवा स्थित जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड (जेडएसीएल) के जुआरीनगर संयंत्र के अधिग्रहण का प्रस्ताव है। पीपीएल गोवा के जुआरीनगर संयंत्र में वर्तमान में जेडएसीएल द्वारा किए जा रहे यूरिया और गैर-यूरिया उर्वरकों के उत्पादन के कारोबार का अधिग्रहण करेगा।

पीपीएल, एडवेंट्ज़ समूह का हिस्सा है, जो मुख्य रूप से गैर-यूरिया उर्वरकों के उत्पादन और बिक्री का कार्य करता है। यानी डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपीके उर्वरक का उत्पादन संयंत्र के जरिए होता है। इसके अलावा समूह म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) का आयात और बिक्री भी करता है।

जेडएसीएल शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी है, जो एडवेंट्ज़ समूह का हिस्सा है। यह मुख्य रूप से भारत में उर्वरकों के विकास और उत्पादन का काम करती है। इसकी गोवा के जुआरीनगर में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं हैं, जहां यह यूरिया और गैर-यूरिया उर्वरकों का उत्पादन करती है।

इस संबंध में सीसीआई विस्तृत आदेश जारी करेगा।

krishi newskrishi samacharkrishi vaniparadip phosphate limitedPPLUreaZuari agro chemicals