केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों को दी छूट गेंहू बिक्री की तय तिथि बढ़ी

31 मई, 2021 तक गेहूं खरीद की अवधि को पुन: निर्धारित किया गया है।

पंजाब सरकार ने गेंहू की खेती करने वाले किसानों की समस्या हल करते हुए गेंहू खरीद के समय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है जी हाँ किसान भाइयों के लिए ये एक रहत भरी खबर है जिससे जो किसान भाई ने देरी से बुआई की है तो उनकी फसल भी लेट से कट रही है और कोरोना महामारी के वजह से भी कई तरह की समस्या उत्प्प्न हुई थी ऐसे में केंद्र सरकार ने पंजाब को गेहूं खरीद अवधि को फिर से निर्धारित करने की अनुमति दी पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2021-22 के दौरान गेहूं के खरीद की अवधि फिर से निर्धारित करने का अनुरोध किया था। ऐसा राज्य में फसल के तैयार होने में देरी और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते किया गया। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा विचार करने के बाद इसकी अनुमति दी गई। इसके तहत पंजाब में अब 1 अप्रैल, 2021 से 25 मई, 2021 की जगह 10 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक गेहूं खरीद की अवधि को पुन: निर्धारित किया गया है।

किसान भाइयों आप इस जानकारी को अपने किसान दोस्तों को भी जरूर शेयर करें जिससे वो भी अपनी फसल को निर्धारित समय पर बेच सकें केंद्र सरकार का यह फैसला पंजाब के किसानों के लिए काफी राहत भरी खबर ले कर आया है कृषि वाणी टीम का प्रयास है की किसान तक सभी सही जानकारी हम अपने माध्यम से उपलब्ध करते रहेंगे आप हमसे जुड़ने के लिए हमें फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर,कू पर भी फॉलो क्र सकते हैं

 

krishi newskrishi vanipunjab farmerpunjab kisanwheat farmer