महिला किसान दिवस पर कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर को होगा

महिला किसान दिवस पर कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर को होगा

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के अवसर पर पिछले बीस साल से कृषि प्रदर्शनी, कृषि गोष्ठी, सम्मान समारोह ,का सफलतापूर्वक अयोजन ममता महिला किसान क्लब के प्रांगण में होता आ रहा है इस साल 15 अक्टूबर को विजय दशमी के वजह से इस कार्यक्रम को एक सप्ताह आगे 22 से 24 अक्टूबर 2021 को निर्धारित किया गया है इस अवसर पर कृषि से जुड़े सभी कंपनी खाद,बीज,ट्रेक्टर, के स्टाल भी उपलब्ध होंगे जहां किसान भाई सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही कृषि वैज्ञानिकों का भी मंच रहेगा जहां सभी कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि से जुड़ी उन्नत जानकारी से अवगत कराएंगे आपको बता दें कि इस कृषि मेले का 2017 में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने भी दिप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और इस मेले में कई किसानों ने भाग लिया था
ममता महिला किसान क्लब के संस्थापक डॉ अभयनाथ जी का कहना है कि किसानों का कार्यक्रम किसानों के बीच गांव में ही होना चाहिए इस लिए हमेशा हमने इस परंपरा को अपने पैतृक गांव पचंदमिया से शुरू किया और लगातार पिछले दो दशक से सफलता पूर्वक आयोजित करते आ रहे हैं इस बार भी इस कृषि मेले में किसानों और कृषि से जुड़े सभी कंपनियों के स्टाल यहाँ उपलब्ध रहेंगे जहाँ किसान भाई सभी उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इस मेले के बारे में कृषि वाणी लगातार आप तक सभी जानकारी उपलब्ध करता रहेगा आप भी अगर इस कृषि मेले में अपना स्टाल लगाने के इच्छुक है तो हमें कमेंट बॉक्स में मेसेज करें या संपर्क करे

डॉ अभयनाथ सिंह  —-मो -8084741379

 

अनिकेत सिन्हा —मो-9006458777

 

agri exhibitionexhibition newsKrishi melakrishi samcharkrishi vanikrishinewsmahila kisan diwasmamta mahila kisan club