- Sponsored -

- Sponsored -

खुशी बांटना चाहो तो ऊपर वाला भी दिल से साथ देगा जरूर पढ़ें

611

गांव में कई ऐसे लोग होते हैं जो आज भी अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते है और अपने मेहनत के पैसे से सामान खरीद कर प्रयोग करते है ऐसा ही कुछ एक गाँव में हुआ कि एक आदमी ने दुकानदार से पूछा – केले और सेब क्या भाव लगाऐ हैं ? केले 20 रु.दर्जन और सेब 100 रु. किलो । उसी समय एक गरीब सी औरत दुकान में आयी और बोली मुझे एक किलो सेब और एक दर्जन केले चाहिये – क्या भाव है भैया ? दुकानदार: केले 5 रु दर्जन और सेब 25 रु किलो। औरत ने कहा जल्दी से दे दीजिये  और ऐसा सुनते ही वहां दुकान में पहले से मौजूद ग्राहक ने फल बेचने वाले दुकानदार को खा जाने वाली निगाहों से घूरकर  देखा । पर इससे पहले कि वो कुछ कहता – दुकानदार ने सभी  ग्राहक को इशारा करते हुये थोड़ा सा इंतजार करने को कहा।

औरत खुशी खुशी खरीदारी करके दुकान से निकलते हुये बड़बड़ाई – हे भगवान  तेरा लाख- लाख शुक्र है , मेरे बच्चे फलों को खाकर बहुत खुश होंगे ।पर वहां खड़े  औरत के जाने के बाद दुकानदार ने पहले से मौजूद ग्राहक की तरफ देखते हुये कहा : ईश्वर गवाह है भाई साहब ! मैंने आपको कोई धोखा देने की कोशिश नहीं की यह विधवा महिला है जो चार अनाथ बच्चों की मां है । किसी से भी किसी तरह की मदद लेने को तैयार नहीं है। मैंने कई बार कोशिश की है और हर बार नाकामी मिली है।तब मुझे यही तरीकीब सूझी है कि जब कभी ये आए तो  मै उसे कम से कम दाम लगाकर चीज़े दे दूँ। मैं यह चाहता हूँ कि उसका भरम बना रहे और उसे लगे कि वह किसी की मोहताज नहीं है। मैं इस तरह भगवान के बन्दों की पूजा कर लेता हूँ ।

- Sponsored -

थोड़ा रूक कर दुकानदार बोला : यह औरत हफ्ते में एक बार आती है। भगवान गवाह है जिस दिन यह आ जाती है उस दिन मेरी बिक्री बढ़ जाती है और उस दिन परमात्मा मुझपर मेहरबान होजाता है । ग्राहक की आंखों में आंसू आ गए, उसने आगे बढकर दुकानदार को गले लगा लिया और बिना किसी शिकायत के अपना सौदा खरीदकर खुशी खुशी चला गया ।
कहानी का मर्म  :-

खुशी अगर बांटना चाहो तो तरीका भी मिल जाता है lइसलिए अपने आसपास के लोगों को भी जरूर देखें अगर कहीं कोई मुसीबत में हो तो और आपसे मदद न ले तो उनके स्वाभिमान को ठेस न पहुंचाए और अलग माध्यम से उन सबों का मदद करने का प्रयास करे जी हां अगर आप ऐसी सोच रखेंगे तो भगवान भी हर कदम आपका साथ जरूर देगा और ऐसे लोगों की दुआएं आपको और आपके परिवार को हमेशा सुख का एहसास देंगे आपको यह कहानी अच्छी लगे तो अपनी राय जरूर कमेंट बॉक्स में दें और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें गांव एक्सप्रेस के ब्लॉग को फॉलो करें 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.